Type Here to Get Search Results !

Gamnga Mai Mandir रामगढ सेठान के गंगा माई मंदिर से जुड़ा है एक सेठानी का रोचक किस्सा

रामगढ सेठान में बना एक गंगा माई का मंदिर और इस मंदिर के निर्माण के पीछे जुड़ी है एक नेत्रहीन सेठानी की रोचक कहानी | रामगढ सेठान क़स्बा राजस्थान के शेखावाटी आँचल में बसा है, इसे रामगढ शेखावाटी के नाम से भी जाना जाता है | रामगढ सेठान कस्बे को सेठों ने बसाया था और यहाँ रियासती काल में एक से बढ़कर एक धनी सेठ निवास करते थे | दूर दूर तक इन सेठों का व्यापार फैला था | यहाँ के सेठों की दरियादिली व धर्मपरायणता के अनेक किस्से आज भी क्षेत्र के लोगों की जुबान पर है | स्थानीय साहित्यकारों ने इन सेठों के किस्सों पर खूब कलम चलाई है तो कवियों ने इन सेठों के किस्सों पर दोहे घड़े हैं | आज हम इस वीडियो में एक यहाँ की नेत्रहीन सेठानी से जुड़ा एक किस्सा सुनायेंगे और किस्से की बदौलत बना एक खुबसूरत मंदिर दिखायेंगे |

रामगढ सेठान कस्बे में एक सेठानी नेत्रहीन थी | एक दिन उसने अपने पुत्रों को बुलाकर कहा कि – मैं देख तो नहीं सकती पर यह जानना चाहती हूँ कि एक लाख रूपये कितने होते हैं ? पुत्रों ने कहा यह तो बहुत छोटी सी बात है और सेठ पुत्रों ने तिजोरी से एक लाख रूपये निकालकर माँ के सामने ढेर लगा दिया | उस काल चांदी के रूपये चलते थे अत: सेठ पुत्रों ने माँ के सामने एक लाख चांदी के सिक्कों का ढेर लगा दिया और माँ से कहा कि ये देखलो एक लाख रूपये | नेत्रहीन सेठानी रुपयों को देख तो नहीं सकती थी पर उसने चांदी के सिक्कों के ढेर पर हाथ फेर कर अंदाजा लगा लिया कि आखिर एक लाख रूपये इतनी मात्रा में होते हैं | माँ के देखने के बाद पुत्रों ने रुपयों को तिजोरी में रखना शुरू किया तब सेठानी बोली – मैंने इन रुपयों पर हाथ फैरा है सो अब ये तिजोरी में नहीं रखें जा सकते | पुत्रों को बात समझ नहीं आई कि माँ के हाथ लगाने से रुपयों को तिजोरी में क्यों नहीं रखा जा सकता ? पूछने पर सेठानी ने बताया कि – ये रूपये मुझे दान करने है सो जोशी को बुलाओ और दान कर दो |

सेठानी के पुत्रों ने अपने कुल के जोशी के बुलाया और माँ की एक लाख रूपये दान करने की इच्छा बताते हुए जोशी को दान में एक लाख रूपये के चांदी के सिक्के पकड़ा दिए | दान देते वक्त सेठानी के बड़े लड़के ने जोशी को बड़े गर्व से कहा कि – जोशी जी ! हम जैसे सेठ देखें है जो इतना बड़ा दान दे रहे हैं |
जोशी भी बड़ा स्वाभिमानी व्यक्ति था, उसने तुरंत अपनी जेब से चांदी का एक रुपया निकाला और एक लाख में मिलाकर एक लाख एक रूपये सेठ पुत्र को देते हुए कहा कि – मेरा जैसा जोशी देखा है कहीं जो जिनसे लेना चाहिए उन जजमानों को एक लाख एक रुपया दान कर रहा है | अब सेठ जोशी से दान कैसे ले ? क्योंकि आजतक तो सेठ जोशी को दान करते आये थे आज स्थिति विपरीत हो गई | एक लाख एक रुपया ना सेठ ले, ना जोशी वापस ले | समस्या यह हो गई कि आखिर अब इन रुपयों का किया क्या जाये ?
अंत में सेठानी ने तय कि यदि जोशी जी रूपये नहीं ले रहे तो इन रुपयों से गंगा माता का एक भव्य मंदिर बनाया जाये और ओरण में एक पक्का तालाब जहाँ पशुधन के पीने हेतु वर्षा जल संग्रहित किया जा सके | आखिर उन एक लाख एक हजार रुपयों से गंगा माई का मंदिर व एक पक्का जोहड़ बनाया गया |

इस किस्से में ऐसा नहीं है कि नेत्रहीन सेठानी को एक लाख रूपये देखने की ललक थी, बल्कि सेठानी के मन में एक लाख रूपये दान करने का भाव था | चूँकि उस ज़माने में एक लाख रूपये बहुत होते थे दान देने की तो कोई सोच भी नहीं सकता था अत: इतना बड़ा दान करते हुए सेठानी पुत्र ने जोशी को कह दिया कि ऐसे सेठ कहाँ जो इतनी बड़ी रकम दान में दे दे | जोशी भी स्वाभिमानी था, उसे लगा कि सेठ पुत्र को अहंकार हो गया अत: अपना स्वाभिमान बनाने रखने व सेठ पुत्र का अभिमान तोड़ने के लिए जोशी ने एक रुपया मिलाकर लिया दान वापस सेठ को दान कर दिया | अब दोनों ही रूपये ले नहीं सकते सो उन रुपयों से यह मंदिर व बीहड़ में एक पक्का जलाशय बनवा दिया गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area