Type Here to Get Search Results !

How did the Rajput king expand their territory?

 How did the Rajput king expand their territory?

किसी भी राजा को अपनी सीमा बढाने के लिए सबसे पहले पडौसी राज्य पर आक्रमण कर उसे जीतना या अपने अधीन करना होता है, राजपूत राजा भी अपने राज्यों की सीमाओं को बढाने के लिए यही तरीका अपनाते थे | हालाँकि राजपूत राजाओं के पड़ौसी राज्यों से ज्यादातर वैवाहिक सम्बन्ध होते थे, इसके बावजूद पड़ौसी राजा की अकर्मण्यता, प्रजा के साथ अच्छा व्यवहार ना रखने पर उस पर हमला कर राजपूत राजा जहाँ उसे दण्डित करते थे वहीँ अपना राज्य विस्तार करने में सफल होते थे |

कई बार पड़ौसी राज्यों से मित्रवत व्यवहार रखकर उनकी सहायता से राजपूत राजा दूर तक आक्रमण कर भी सीमा विस्तार कर लिया करते थे | पर मध्यकाल में ज्यादातर राजपूत राजाओं ने सीमा विस्तार करने में विश्वास कम ही रखा क्योंकि आस-पास उन्हीं भाई बंधुओं या रिश्तेदारों का राज्य होता था | साथ ही राजपूत राजाओं ने सीमा विस्तार के लिए कभी छल कपट का साथ नहीं लिया |

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area